IMG-20250930-WA0054.jpg

प्रेमनगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष  परमेश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में बढ़ती बिजली बिल को लेकर बिजली आफिस का किया घेराव,,
बिजली को जलाकर किया
साय सरकार का विरोध



सूरजपुर– दिनांक,30/09/2025 दिन, मंगलवार को सूरजपुर* जिले के प्रेमनगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में बिजली आफिस सूरजपुर में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इटंक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा सूरजपुर केतका रोड स्थित बिजली आफिस पहुंच, जमकर कर नारेबाजी करते हुए, प्रेमनगर विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े ने कहा कि कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के सत्ता में आने के लिए जो गरीबों, किसानों से किये वादे का वादाखिलाफी करते हुए, आए दिन बिजली कटौती और बिजली बिल कि बढ़ोतरी से आमजन का हाल बेहाल है वहीं सरकार अपने आप को गरीबों किसानों कि हितैषी सरकार बनने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार सिर्फ अदानी जैसे बड़ो लोगों को फायदा पहुंचाने में लगी है, और वहीं आमजनता कि बिजली, बिल बढ़ा कर उनसे अनाप, शनाप पैसा वसूल रहें जिसका कांग्रेस पार्टी  पुरजोर विरोध करती है।।  जब कांग्रेस पार्टी कि सरकार प्रदेश में थी तो गरीब, किसानों को बिजली बिल हाफ देना पड़ता था जिससे उन्हें आर्थिक मदद भी मिल जाता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के द्वारा आमजनता को लूटने में लगी हैं जिससे कई गरीब, किसान परिवार पर आर्थिक,संकट से गुजर बसर कर रहे हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।। युवा कांग्रेस प्रेमनगर विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द बिजली बिल सुधार करने और बिजली बिल के दाम को कम करने हेतु ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया।। जिस दौरान काफी संख्या पुलिस बल तैनात रही‌, इस दौरान कांग्रेस पार्टी के , वरिष्ठ  नेता व पार्षद पवन साहू, युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष, विक्की समम्दार,इंटक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री, सौरभ साहू (मोन्टू) एनएसयूआई प्रदेश महासचिव,कौनेन अंसारी, प्रदेश सचिव, कुंदन विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव, सैय्यद अमील,युवा नेता साहिल खान,बबला, पूर्व सूरजपुर इटंक जिलाध्यक्ष आशिष सिंह,
युंथ इटंक सूरजपुर जिलाध्यक्ष, आर्यन साहू, सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *