IMG-20250930-WA0002.jpg

जिम्मेदारों की उदासीनता, बंद खदान में युवक की मौत  आखिर लापरवाही किसकी,  हादसे ने SECL और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं


सूरजपुर।  जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की बंद कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान एक  बड़ा हादसा हो गया। बीते शनिवार को सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे एक युवक पर अचानक एक  मिट्टी-चट्टान धंस गई और वह मलबे के नीचे दब गया।
जानकारी के मुताबिक युवक तीन अन्य ग्रामीणों के साथ कोयला निकालने खदान में उतरा था। हादसे के बाद साथी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही भटगांव पुलिस और SECL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी दबे युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
यह हादसा SECL भटगांव क्षेत्र की बंद खदान दुग्गा कमला में हुआ है। मिट्टी हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन सुरंग की गहराई और भारी मलबे के कारण रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि बंद खदानों में लगातार हो रहे अवैध खनन पर नजर रखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही खदान प्रबंधन ने कभी सख्ती बरती

हादसे ने SECL और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *