खबर छत्तीसगढ़ 29
एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
ड्राईविंग लायसेंस एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कैम्प लगाने की मांग
दिनांक:-07/01/2026 (बुधवार)
सूरजपुर जिले के समस्त महाविद्यालयों में ड्राईविंग लायसेंस (लर्निंग) कैम्प आयोजित करने एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने हेतु एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर समस्त महाविद्यालयों में कैम्प लगाने की मांग की आकाश साहू ने बताया कि सूरजपुर जिला शैक्षणिक एवं युवाओं का केन्द्र है यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतिदिन दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का उपयोग करते है इस बीच जानकारी के अभाव और विधिवत ड्राईविंग लायसेंस न होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जो कि अत्यंत चिंताजनक विषय है इन सभी मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सूरजपुर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में ड्राईविंग लायसेंस (लर्निंग) हेतु विशेष कैम्प लगाने की मांग की है जिससे विद्यार्थियों को सरल प्रक्रिया में लायसेंस उपलब्ध हो सकेगा साथ ही उक्त कैम्पो में सड़क सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता,गति सीमा,यातायात संकेतों एवं सुरक्षित वाहन संचालन के विषय में जागरूकता कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा” आयोजित करने की मांग की है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी हो सके इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजेश साहू,मुस्तफा खान,सह सचिव लिवनेश सिंह,रुद्र प्रताप सिंह,रेहान,शिवम साहू,अंकुश गुप्ता,मनोज सिंह,नितेश साहू,कमलेश सिंह,सोमू खान,आयुष शांडिल्य,निलेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..
🙏🏻



