खबर छत्तीसगढ़ 29
जी एस टी को लेकर भाजपा कि प्रेसवार्ता कहा जैसे टी एस राहुल बाबा है तो उसका असर तो रहेगा प्रमाणित करें आरोप सिद्ध करें
सूरजपूर
जीएसटी में किए गए परिवर्तन को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई,, जहां भाजपा के दिग्गज नेता अनील सिंह मेजर ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला देश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा साथ ही आम जनता के बोझ को भी कम करेगा,,यह फैसला ऐतिहासिक है क्योंकि इसने आमजन खासकर मध्यम वर्ग को काफी राहत दी है और अब टैक्स के केवल दो स्लेब ही रह गए हैं,,,इसका विशेष लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा चुकी छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से भरा पुरा प्रदेश है और इस जीएसटी में मिली छुट से छत्तीसगढ़ नया आयाम गढ़ेगा,,, प्रेस वार्ता के दौरान अनील सिंह मेजर कांग्रेस पर जमकर बरसें और टी एस सिंहदेव द्वारा वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि साबित करें आरोप लगाने से क्या होगा जैसे उनके राहुल बाबा वैसे ये उनका असर तो रहेगा ये कुछ भी बयान देते रहते हैं पहले चौकीदार चोर और अब वोट चोर बोलते हैं इनके पास कोई मुद्दा है नहीं और ये ऊलुल जुलुल बयान देते रहते हैं प्रमाणित तो करें,,,,
बाइट – अनील सिंह मेजर,,, वरिष्ठ भाजपा नेता
