IMG-20250910-WA0060.jpg

शिक्षक दिवस पर संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

संकुल प्राचार्य महेश कुमार दोहरे ने जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करने शिक्षकों को किया प्रेरित,,




सूरजपुर – शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को  संकुल कोट विकासखण्ड रामानुजनगर में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक कवल साय व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच जगनारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इस अवसर पर संकुल में सत्र 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक शाला से प्राथमिक शाला भदरापारा की प्रधान पाठिका श्रीमती शकुंतला राजवाड़े, पूर्व मा.शा. कोट के प्रभारी प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,शा.हाई स्कूल कोट के व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों सहित संकुल परिवार की ओर से समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। संकुल प्राचार्य महेश कुमार दोहरे ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता है। माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं, तो शिक्षक शिक्षा प्रदान कर बच्चों का जीवन संवारते हैं, उन्हें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। शिक्षक के आचरण का सीधा-सीधा असर बच्चों पर पड़ता है, जैसा व्यवहार आप करेंगे वो छात्र सीखेंगे। इसलिए अच्छा आचरण रखें, जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करें। साथ ही शिक्षा में नवाचार कर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं, बच्चों को आगे बढ़ने प्रोत्साहित करते रहें। इसी प्रकार संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसर होने, स्वयं को वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार अपग्रेड करते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान करने शिक्षकों को प्रेरित किया। संयुक्त विद्यालय परिवार की ओर से स्वादिष्ट न्योता भोज का आयोजन ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा व आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुरेन्द्र खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य महेश कुमार दोहरे, संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह,व्याख्याता सुरेन्द्र खरे,कमल किशोर पाण्डेय,चांसी प्रसाद कुशवाहा, यदुवंश नारायण साहू,अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह,प्रधान पाठक बाबूलाल साहू, जशलाल सोनवानी, फूलसिंह, निर्मल प्रसाद,नागेन्द्र यादव, श्रीमती शकुंतला राजवाड़े, केशरी राजवाड़े,श्रीमती जानकी सिंह, श्रीमती अनिता साहू,श्रीमती सुमन नामदेव, राधेश्याम साहू,अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू, रोहित साहू, लक्ष्मी ठाकुर,हुकुम प्रसाद ,सहित बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *