खबर छत्तीसगढ़ 29
एसीबी की कार्यवाही
लोकेशन – सूरजपूर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 10/09/2025
एक ओर जहां पूरे प्रदेश में लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही की जा रही है,,, वही आज सूरजपूर जिले के संयुक्त कार्यालय स्थित भु अभिलेख शाखा में भी कार्यवाही कि गई,,,इसको लेकर प्रार्थी सौरभ सिंह ने बताया कि पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर चौहद्दी हेतु नुक्से की जरूरत थी जहां भु अभिलेख शाखा के अनुलेखक (बाबु) के द्वारा दस हजार कि मांग की गई थी,,इसको लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बताया कि प्रार्थी सौरभ सिंह के द्वारा शिकायत कि गई थी जहां तस्दीक उपरांत कार्यवाही की गई,, इसमें प्राथी के द्वारा पूर्व में 14 सौ रुपए दिए गए थे और आज साढ़े 6 हजार रुपए दिए गए जहां आरोपी प्रमोद नारायण यादव के द्वारा साढ़े 6 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार प्रमोद नारायण को गिरफ्तार किया गया है,,,,,
बाइट – सौरभ सिंह,, शिकायत कर्ता
बाइट – शरद सिंह,,,टी आई,, एसीबी
