IMG_20250608_16513918.jpeg

जमकर हो रही वृक्षो की कटाई यूके लिपटस के पेड़ की आड़ मे हो रही ईमारती वृक्षो की कटाई वनविभाग सहित शासन प्रशासन मौन…



सूरजपुर जिले मे दिन प्रतिदिन यू. पी. के लकड़ी तस्कर शमशेर मलिक दृारा यूके लिपटस वृक्ष के आड. मे कई ईमारती वृक्षो की कटाई की गई है.. लगभग छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले की बात करे तो जिले मे लगभग 34000वृक्षो की कटाई इस लकड़ी माफियाओं के द्वारा की गई है..।। हमे सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से


                                           जब V9NEWS के जिला संवाददाता रंजन सिंह के दृारा यू. पी. के इस तस्कर के गोदाम पहुंचकर  फोटो विडिओ लि गई तो वह संवाददाता से खुलेआम बोलते नजर पडा. की हमारा बड्डे. बड्डे नेताओं से साठगाठ है.. तुमको जेल भेजवाता हु. इस लकडी. तस्कर दृारा अनुमानित लगभग 4 करोड़ की वृक्ष की कटाई कर जिले से
यु. पी. लकडी. मिल भेजा गया है.. जिले मे भोले भाले गा्मिणे को पैसे का लालच देकर तस्कर  महज 3 रूपये किलो की हिसाब से पुरे वृक्ष का सौदा तय कर उसे अन्य राज्यों मे 8 रूपये किलो के हिसाब से ट्रकों से भेजवाते है… वनविभाग शासन मौन घारन कर सब तमाशा देख रही है…।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *