IMG_20250609_20332157.jpeg

कलेक्टर से की पुलिस सुरक्षा की मांग,,जमीन बंटवारे हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग, कहा कुछ लोग बंटवारे को लेकर जानबूझकर बाधा डाल रहे प्रभावित हो रहा बच्चों का भविष्य तहसीलदार पटवारी को बदनाम करने की जाती है कोशिश



सूरजपुर जिले से एक ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है,,ग्राम चुनगढ़ी के कुछ ग्रामीणों ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से पुलिस सुरक्षा की मांग की है,,दरअसल बताया गया कि बंटवारे की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग जानबूझकर बाधा डाल रहे हैं और मौके पर विवाद की स्थिति बना रहे हैं,,ग्राम चुनगढ़ी के रामशरण और देवशरण नामक व्यक्तियों के नाम पर लगभग 2.60 हेक्टेयर ज़मीन दर्ज है,,इस ज़मीन को बराबर हिस्से में बांटने को लेकर तहसील भटगांव में मामला चल रहा है,, लेकिन एक पक्ष पर आरोप है कि वह आधे से ज़्यादा ज़मीन पर कब्जा किए हुए है और बराबरी का हिस्सा नहीं देना चाहता,,इस विवाद को लेकर सिविल कोर्ट में भी केस चल रहा है, लेकिन अब तक कोई स्थगन आदेश नहीं आया है,,ऐसे में तहसीलदार ने बंटवारे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे,, लेकिन शिकायत है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए भ्रम फैलाकर कार्रवाई रुकवा दी,,आवेदकों का कहना है कि वे बराबर के हिस्सेदार हैं और निष्पक्ष बंटवारे की मांग कर रहे हैं,,इस पर अब जिला प्रशासन से पुलिस बल भेजने और शांति से कार्रवाई पूरी कराने की मांग की गई है,,बहरहाल अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है,,

बाइट – प्रार्थी

बाइट – प्रार्थी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *