खबर छत्तीसगढ़ 29
म्युल अकाउंट मामले में लगातार कार्यवाही जारी फिर हुई दो कि गिरफ्तारी रकम लेकर ठग को खाता एटीएम व सीम कराते थे उपलब्ध
सायबर अपराध को रोकने लगातार कार्यवाही की जा रही है,,जहां म्युल अकाउंट के मामले में कार्यवाही करते हुए अब तक विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज 8 मामलों में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी कि जा चुकी है,, वही इन आरोपियों के दो खातों के डिटेल खंगालने पर लगभग साढे चार लाखों रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आई है,,जहां ये आरोपी साइबर ठगो को रुपए लेकर म्युल बैंक अकाउंट,एटीएम कार्ड व मोबाइल सीम उपलब्ध कराते थे,,जहां भारतीय सायबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में संचालित लेयर 1 पर कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ से शिकायत प्राप्त हुआ जिसके आधार पर म्युल अकाउंट होल्डर मुकेश देवांगन केवरा भैयाथान व सूरज प्रसाद सारथी महगवां से पुछताछ व जांच के आधार पर मामले में पूर्ण संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,,वही अभी और म्युल अकाउंट होल्डरों की जांच जारी है,,,,

