खबर छत्तीसगढ़ 29
जिला सुरजपुर मे मालवाहक वाहन मालिक को नही है पुलिस का भय..



सूरजपुर यातायात पुलिस के द्वारा जिला के मालवाहक वाहन मालिक आय दिन अपनी जेब भरने के कारण भोले भाले ग्रामीणों को पिकप. छोटा हाथी..और टेलर टर्क वालों से जमकर वसूली होती है क्योंकि सवारीयों को एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचा कर अच्छी खाशी मोटी रकम वसूली कर रहे है.. सूृत्रो के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जिले मे लगभग कई वाहन मालिक सवारी ढोने के एंवज मे पुलिस के जवान को हर रोज एक रकम तय किया है.. जिले मे इतनी मालवाहक वाहनों से सवारी ढोना और पुलिस दृारा चंद वाहन का चलान काटकर एक तरह से खाना पुरती कर शासन के आंखो मे घूल झोका जा रहा है…।। अब देखने वाली बात यह है कि न्यूज़ लगाने के बाद कार्यवाही होती है, या ऐसा ही चलता रहेगा।।
