IMG-20250605-WA0009.jpg

जिला सुरजपुर मे मालवाहक वाहन मालिक को नही है पुलिस का भय..

सूरजपुर यातायात पुलिस के द्वारा जिला के मालवाहक वाहन मालिक आय दिन अपनी जेब भरने के कारण भोले भाले ग्रामीणों को पिकप. छोटा हाथी..और टेलर टर्क वालों से जमकर वसूली होती है क्योंकि सवारीयों को एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचा कर अच्छी खाशी मोटी रकम वसूली कर रहे है.. सूृत्रो के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जिले मे लगभग कई वाहन मालिक सवारी ढोने के एंवज मे पुलिस के जवान को हर रोज एक रकम तय किया है.. जिले मे इतनी मालवाहक वाहनों से सवारी ढोना और पुलिस दृारा चंद वाहन का चलान काटकर एक तरह से खाना पुरती कर शासन के आंखो मे घूल झोका जा रहा है…।। अब देखने वाली बात यह है कि न्यूज़ लगाने के बाद कार्यवाही होती है, या ऐसा ही चलता रहेगा।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *