खबर छत्तीसगढ़ 29
आबकारी उड़न दस्ता की टीम ने लाखों रुपए कीमती नशीली इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जहां आरोपी के कब्जे से 850 नाग इंजेक्शन और वायल जप्त किया गया है,
वीओ 1 – दरअसल आबकारी उड़न दस्ता टीम के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है तो वहीं
जिला सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की गांधीनगर थाना क्षेत्र के निवासी बंटी राव नशीली इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है, तत्काल आबकारी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रु कीमती 850 नग इंजेक्शन जप्त किया है, और आरोपि के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है,
बाइट 1 – रंजीत गुप्ता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरगुजा


