खबर छत्तीसगढ़ 29
गंगा दशहरा पर भव्य गंगा आरती व पूजन का किया गया आयोजन,,भण्डारें व प्रसाद की गई व्यवस्था,,,,
लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा खान
दिनांक – 05/06/2025
गंगा दशहरा का पर्व मां गंगा को समर्पित है,,जहां हिंदू सभ्यता के अनुसार माना जाता है कि आज ही के दिन यानी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को जीवनदायिनी मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था,,जहां रघुकुल शिरोमणि महाराज भगीरथ की प्रार्थना स्वीकार कर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी,,वही मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान व पुजन करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है,,वही इस गंगा दशहरा के पर्व को लेकर हिन्दूओं में काफी जिज्ञासा रहती है,,जहां आज सूरजपूर के दुल्ही तालाब में भी सरोवर धरोहर समिति के द्वारा वाराणसी के गंगा आरती के तर्ज पर भव्य रूप से मां गंगा की आरती व पुजन कि गई,,जहां सरोवर धरोहर समिति के संरक्षक चंचलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंगा का भव्य आरती पुजन किया गया,,वही कहा कि लगातार इस पर्व को लेकर लोगों में आस्था बढ़ती जा रही है जहां मां गंगा हम सभी को तारणे वाली है मोक्षदायिनी है,,वही इस प्राचीनतम दुल्ही तालाब में इसका आयोजन किया जाता रहा है जहां सभी के सहयोग से इस त्यौहार की रौनक बढ़ती जा रही है वही भण्डारे और प्रसाद की भी व्यवस्था कि जाती है,, जहां इस आयोजन को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े,,पार्षद व भाजपा नेता मुकेश गर्ग,,प्यारे साहु, सहित कन्हैया अग्रवाल, आशीष गुप्ता, स्पर्श श्रीवास्तव, रामजी साहु,पुनम गर्ग,भोला साहु,सुरेन्द्र राजवाड़े, कलकत्ता राजवाड़े,धर्म सोनी का विशेष योगदान रहा।।







