खबर छत्तीसगढ़ 29
सूरजपुर ब्रेकिंग- –आखिरकार कई दशकों के इंतजार के बाद हटा अवैध अतिक्रमण एक ओर जहां शहर में बढ़ती ट्रेफिक समस्या को रोकने और विकास को बढ़ाने हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण,जहां प्रशासनिक बुलडोजर के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है,,वही सुभाष चौक से महगवां चौक तक हटाया जाना है अतिक्रमण जिसको लेकर प्रशासनिक व पुलिसिंग व्यवस्था की उपस्थिति में हटाया जा रहा है अतिक्रमण जहां सैकड़ों दुकानों मकानों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रशासनिक अमला कर रहा है,,जहां एसडीएम शिवानी जायसवाल व तहसीलदार समीर शर्मा के साथ सीएसपी सुरेन्द्र पैकरा एसडीओपी राजेश जोशी,अनुप एक्का,निरीक्षक विमलेश दुबे, राजेन्द्र साहु ए एस आई मनोज सिंह,पियुश चन्द्राकर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है जों महगवां चौक तक हटाई जाएगी,,,,,


