खबर छत्तीसगढ़ 29
कड़ी तस्करों के साथ नगर लोग मिलकर कर रहे पेडों की कटाई- एन,एस,यू आई प्रदेश महासचिव, सरफराज खान,,
दिनांक,31/05/2025/
दिन, शनिवार,
लोकेशन, नगरपंचायत बिश्रामपुर सूरजपुर छत्तीसगढ़,,
सूरजपुर जिले बिश्रामपुर के युवा नेता एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने से मिली जानकारी अनुसार बिश्रामपुर भारी संख्या में लकड़ी तस्कर वर्तमान समय मे सक्रिय है जो बाहरी राज्यो से आये तस्करों से संपर्क कर बिश्रामपुर के धरोहर हरियाली यू के लिप्ट्स के सैकड़ों पेड़ो की कटाई करवा रहे है ऐसे में शहर के सरफराज खान एन एस यू आई प्रदेश महासचिव ने तस्करों को जल्द बेनकाब करने ओर जो शहर को लोग इन सब संलिप्त है उन्हें शहर के सामने बेनकाब करने की बात कही है ज्ञात हो कि लंबे समय से जिले में अवैध लकड़ी तस्कर सक्रिय है जिसके बारे में आये दिन अख़बारों में खबरे भी आ चुकी है परंतु वर्तमान समय मे बिश्रामपुर में भारी संख्या में यू के लिप्ट्स के पेड़ों की कटाई शहर के लोगो के सरंक्षण में बाहरी तस्कर कर रहे है जिसका विरोध शहर के युवाओं ने किया है और अवैध लकड़ी कटाई पर रोक लगाने की बात कही है साथ ही युवाओ के द्वारा तस्करी में संलिप्त अधिकारी व नागरिकों के भी नाम जल्द सामने लाएगी ऒर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी को भी देने की बात कही है
