खबर छत्तीसगढ़ 29
पिता ने अपने स्वर्गीय पुत्र भानु प्रताप टोप्पो की याद में आयोजित की स्वर्गीय भानु प्रताप टोप्पो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर भैंसामुंडा से लगे गांव केवरा के मिनी स्टेडियम में
अरविंद टोप्पो के द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र भानु प्रताप टोप्पो की याद मे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराया गया
और अरविंद टोप्पो के द्वारा यह कहा गया कि मेरे पुत्र भानु प्रताप टोप्पो को क्रिकेट के प्रति काफी रुचि थी आज वह हम सब के बीच नहीं है इसका मुझे बहुत दुख है
लेकिन मैं अपने स्वर्गीय पुत्र भानु प्रताप सिंह की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया हूं
जिसमें जिले भर के विभिन्न जगहो से खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में सहभागिता ली है खिलाड़ियों की उत्साह कि मैं सराहना करता हूं
खिलाड़ियों के द्वारा एवं अरविंद टोप्पो के द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र भानु प्रताप टोप्पो को श्रद्धांजलि दे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया


