IMG-20241228-WA0001.jpg

जगन्नाथपुर धान खरीदी केंद्र में किसानों से ढूलवाया जा रहा धान की बोरी , किसान परेशान

किसानों को बोरी ढोते ढोते हो जाता है सुबह से शाम आखिर जिम्मेदार कियू है मौन…..?

क्या समिति प्रबंधक शासन प्रशासन से भी बड़े हो गए जो सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं

सूरजपुर/प्रतापपुर
जिले के विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जगन्नाथपुर धान खरीदी केंद्र में भारी अव्यवस्था किसानों को हो रही परेशानीयों का कोई नहीं ले रहा सूद ,जहां समिति प्रबंधक जो शासन प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे सारी नियमों को ताक में रखकर कर रहे धान खरीदी हैं ,ऐसे समिति प्रबंधकों के मनमानी रवैये पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं जहां धान की छल्ली लगाने शासन के नियमा अनुसार समिति प्रबंधक को अपनी निजी मजदूर रखकर धान की बोरी को व्यवस्थित कर छली लगाने का है लेकिन यह काम धान बेचने पहुंचे किसानो से ही कार्य करवाया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है किसानों ने बताया कि हम किसानों से ही धान की बोरी को ऊपर चढ़वाया जाता है जिससे हम किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सुबह से शाम हो जाता है बोरी ढोते ढोते लेकिन समिति प्रबंधक को हम किसानों के सहूलियत से कोई वास्ता ही नहीं है जिसको लेकर हम किसान काफी नाराज और परेशान है किसानों का कहना है कि हमारा कोई सुनने वाला नहीं है समिति प्रबंधकों के मनमानी रवैया से हम सभी किसान परेशान है

क्या शासन प्रशासन किसानों के प्रति नहीं है गंभीर,अगर शासन प्रशासन गंभीर है तो फिर ऐसे समिति प्रबंधकों के ऊपर कार्यवाही कब जहां किसान सुबह से शाम मेहनत कर अपने पसीना बहा रहे हैं वहीं समिति प्रबंधक ऑफिस में बैठकर मजे ले रहे रहे हैं , आख़िर इन जैसे समिति प्रबंधकों की किसानों के प्रति तानाशाही कबतक खत्म होगी ये देखने वाली बात है कबतक किसानों को परेशानीयो का सामना करना पड़ेगा और कबतक किसान रोते रहेंगे खून के आंसू कबतक मिलेगी परेशानियों से निजात

बीजेपी की सरकार जहां किसानों के हित हक और अधिकार के लिए की बड़े-बड़े दावे करती है वही ऐसे समिति प्रबंधक जो बीजेपी की सरकार की दावों पर दाग लगाने और छवि धूमिल करने में लगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *