खबर छत्तीसगढ़ 29
चार चोरियो का खुलासा किया पुलिस ने,,बडी बात यह रही की कबाड व सोने चांदी के व्यापारी कराते थे चोरी नाबालिगों को भी किया था इनवाल्व दिया था जहरीला स्प्रे सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा
लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 28/12/2024
पुलिस ने चार ऐसी चोरियो का खुलासा किया हैं जो लगती तो आम चोरियो की वारदातों जैसी ही हैं,,जहा इस चोरी का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है जिसकी मदद से चोरी का खुलासा किया जा सका है,,दरअसल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एस ई सी एल सुरक्षा अधिकारी व नगरपंचायत सीएमओ सहित चार जगहों पर चोरी की घटना हुई थी,,जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरियो का खुलासा किया हैं,,वही सोने चांदी के जेवरातो सहित 8-10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया हैं,,जहा इस घटना में चोरी मे इस्तेमाल बाइक व कार को भी पुलिस ने जप्त किया हैं,,वही दो नाबालिगों समेत 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं,,गौरतलब है कि पकडे गए आरोपियो मे एक कबाड तस्कर तो दो सोने चांदी के व्यापारी है,,जहां पुलिस ने बताया कि कबाड तस्कर व व्यापारी नाबालिगों को अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी करने के लिए प्रेरित करते थे तो वही सोने चांदी के व्यापारी ने इन्हे जहरीला स्प्प्रे उपलब्ध कराया था,,जो चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय किसी के जग जाने पर इस्तेमाल करना था,,जहां इस चोरी के खुलासे ने समाज को कुरीतियों की ओर ढकेलने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाये जाने को लेकर ठोस पहल करने की जरूरत को बढावा दिया है तो वही समाज में नाबालिगों को गलत राह से सही राह में लाने उचित पहल की जरुरत भी हैं,,
पीटीसी
बाइट- संतोष महतो,,एडिशनल एसपी सूरजपुर


