IMG-20241212-WA0010.jpg

परिवहन भुगतान को लेकर वाहन मालिकों ने माइंस प्रबंधक को ज्ञापन सौंप, आत्महत्या करने की दी चेतावनी

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लॉक मुख्यालय कुसमी क्षेत्र के वाहन मालिकों ने परिवहन के भुगतान को लेकर जीएन कंट्रक्शन माइंस प्रबंधक सामरी बॉक्साइट को अपना ज्ञापन सौंपा तथा परिवहन भुगतान की तत्काल मांग की है यदि समय पर भुगतान न होने की स्थिति में वाहन मालिक कमलेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है

जिले के कुसमी समरी पाठ में हिंडाल्को का बॉक्साइट खनन होता है समरी पाठ से बॉक्साइट ट्रक के माध्यम से मिरल भेजा जाता है वाहन मालिकों को समय पर भुगतान न होने पर वहां खींचे जाने की स्थिति में है वाहन मालिकों ने जीवन कंस्ट्रक्शन माइन्स कंपनी को ज्ञापन शॉप प्रत्येक माह के 5 तारीख तक भुगतान करने की मांग की है तथा समय पर भुगतान न होने से फांसी लगाकर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *