ख़बर छत्तीसगढ़ 29
हमारा शौचालय हमारा सम्मान, धरातल पर स्थिति कुछ और स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर मुंह चिढ़ाते जिले के सार्वजनिक शौचालय
सूरजपुर जिले में जितने भी सार्वजनिक शौचालय बने हुए हैं जिनमें ज्यादा तर या तो बंद पड़े हुए हैं या तो अपूर्ण है यह है जिले का सार्वजनिक शौचालयों का हाल जिला पंचायत लाख दावे करें पैर धरातल पर स्थित ज्यों की त्यों है
आपको बताते चलें कि स्वच्छ भारत मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है केंद्र सरकार की यह योजना घर-घर शौचालय देने की योजना है जिसे अपना देश भी स्वच्छता से जुड़े
बीते दिनों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा ज़िला पंचायत सभाकक्ष में ’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ अभियान अंतर्गत ज़िले स्तर पर 05 उत्कृष्ट व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को तथा 03 उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालयों वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया था
तो क्या जिले में सिर्फ इतने ही सार्वजनिक शौचालय हैं जिन्हें सम्मान दिया जा रहा है यदि जिले में और भी शौचालय हैं तो यह किसकी जिम्मेदारी बनती है कि उसका रखरखाव से लेकर जिस उद्देश्य से लेकर इन सार्वजनिक शौचायलयों का निर्माण कराया गया है उनका भी उपयोग हो या सिर्फ दिखावे के लिए ही यह सार्वजनिक शौचायलयों का निर्माण कराया गया है
क्या सीईओ जिला पंचायत का दायित्व सिर्फ इन्हीं कुछ ग्राम पंचायतों का है या फिर जिला पंचायत पूरे जिले का जिला पंचायत होता है
आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सार्वजनिक शौचालय से लेकर पर्सनली घर में बने शौचालयों का हाल जिले में बद से बदतर स्थिति में है
ऐसे में सीईओ जिला पंचायत का सिर्फ जिले के कुछ ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों का सम्मान करना कहां तक सही है
