शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने इस्तीफा दिया, जानिए इसके पीछे की वजह।
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह कदम पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सुखबीर सिंह बादल ने अपने बयान में पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व पर विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल में समर्थन व सहयोग देने के लिए वे सभी के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला संगठन में नए नेतृत्व को मौका देने और पार्टी को आगे बढ़ाने की दृष्टि से लिया गया है।
सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे को शिरोमणि अकाली दल के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम संगठन में नई ऊर्जा और बदलाव लाने की ओर संकेत करता है। पार्टी के अंदर और बाहर, यह चर्चा का विषय बन गया है कि इस बदलाव से अकाली दल की दिशा और दशा में क्या फर्क पड़ेगा।