सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया।

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत, तीसरे दिन सूरजपुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया।
गुरुवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित इस जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल और वरिष्ठ अतिथि भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल मौजूद रहे। साथ ही, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिलदेव पैकरा, सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी और अति विशिष्ट अतिथि अनूप सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अलावा, कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा जिला कार्यक्रम प्रभारी शशिकांत गर्ग, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, सहप्रभारी व युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. एच.एन. चतुर्वेदी और डॉ. सुशांत विश्वास, तथा स्वच्छता प्रकोष्ठ के राजू देवांगन भी शामिल रहे।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के समर्पित कार्यकर्ताओं ने “रक्तदान महादान” अभियान को सेवा भाव के साथ सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान 74 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समर्पित किया गया। कई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने पहली बार रक्तदान कर अपने सेवा भाव का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने “सेवा परम धर्म” का संदेश देते हुए युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रक्तदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथियों ने रक्तदान अभियान और सेवा पखवाड़ा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया। रक्तदाताओं को मंच से सम्मानित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया गया।
आयोजन के दौरान रक्तदाताओं के लिए जूस, फल, बिस्किट और जलपान की व्यवस्था की गई। मंच का संचालन युवा जिला महामंत्री सावन गोयल ने किया, और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दुर्गा गुप्ता ने किया।
इस शिविर में भाजपा शहर महामंत्री आनंद सोनी, पार्षद अजय सिंह, शिवशंकर साहू, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक अग्रवाल, महिला मोर्चा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम, जिसमें डॉ. राजेश पैकरा, डॉ. मितेश सिंह, डॉ. सौरभ अग्रवाल, ब्लड बैंक से डॉ. आजाद भगत और अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल थे, ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।
