गृह मंत्री का करीबी हूं” कहकर पुलिस पर धौंस जमाने वाले गौतम सोना की हेकड़ी थाने में निकली
दुर्ग में पुलिस ने गृह मंत्री का करीबी बताकर पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था पुलिस उसे रोककर पुछताछ कर रही थी।
दुर्ग में पुलिस ने खुद को गृह मंत्री का करीबी बताकर पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने वाले युवक गौतम सोना को गिरफ्तार किया है। यह घटना वाहन चेकिंग के दौरान हुई, जब बीजेपी नेता गौतम सोना शराब के नशे में लग्जरी कार चलाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस से बहस करने लगा और अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए दबाव बनाने की कोशिश की।
शराब के नशे में धुत गौतम सोना ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए खुद को डिप्टी सीएम विजय शर्मा का करीबी बताया। हालांकि, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे तुरंत थाने ले जाया गया। पुलिस ने न केवल उसकी गाड़ी जब्त की, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है, जहां रात के समय वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून सबके लिए समान है और कोई भी व्यक्ति अपनी राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग करके बच नहीं सकता।