खबर छत्तीसगढ़ 29
विद्युत विभाग की लापरवाही : ट्रांसफार्मर पर लहलहा रही सब्जियां, हादसे का खतरा बढ़ा
सूरजपुर। जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का अनोखा नजारा सामने आया है। मानपुर विद्युत कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर और विधायक निवास के ठीक बगल में लगा ट्रांसफार्मर पूरी तरह बेल-बूटों से ढक चुका है। हालत यह है कि ट्रांसफार्मर पर हरी-भरी सब्जियां लहलहा रही हैं। देखने में यह दृश्य भले आकर्षक लगे, लेकिन हकीकत में यह किसी बड़े हादसे की आहट है।*
ट्रांसफार्मर या सब्जी का बाड़ी?
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की कभी भी सफाई या देखरेख नहीं की जाती। लापरवाही इतनी है कि उस पर बेलें चढ़ गईं और अब तो कई प्रकार की सब्जियां फल-फूल रही हैं। दूर से देखने पर यह बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं, बल्कि हरा-भरा सब्जी का बाड़ी नजर आता है।
बिजली के जानकारों का मानना
बिजली के जानकार बताते हैं कि ट्रांसफार्मर पर पौधे और बेल-बूटे चढ़ने से उसमें नमी आ जाती है। इससे शॉर्ट-सर्किट, आग लगने और अर्थिंग आने ब्लास्ट होने जैसी बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
वार्डवासियों में नाराजगी
वार्ड वासियों ने आरोप लगाया है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं देते। उनका कहना है कि विधायक निवास के बगल में लगे ट्रांसफार्मर की यह हालत है तो बाकी क्षेत्रों में हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
तत्काल कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर की सफाई और मरम्मत नहीं हुई तो यह “हरा-भरा ट्रांसफार्मर” किसी दिन बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है
