खबर छत्तीसगढ़ 29

0

फावडा से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार,,



सूरजपुर, सूरजपुर जिले के समीपस्थ ग्राम पंचायत सरमा निवासी मोहरलाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.08.2025 को मूर्ति विसर्जन कर वापस आने के बाद रात को गांव के रमेश राजवाड़े के किराना दुकान में सामान लेने गया था वहां पर इसके भाई को रमेश राजवाड़े गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फावड़ा से मारपीट किया जिससे भाई के सिर में गंभीर चोट आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 351(3), 115(2), के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान आहत मानसाय के चोट को गंभीर किस्म का होला डॉक्टर द्वारा लेख किए जाने पर प्रकरण में हत्या का प्रयास की धारा 109 बीएनएस जोड़ी गई और दबिश देकर आरोपी रमेश राजवाड़े पिता स्व. निरंतर राजवाड़े उम्र 21 वर्ष ग्राम सरमा को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने आहत को फावडा से मारपीट करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावडा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *