IMG_20250920_21315421.jpeg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से हुई शुरुआत संदेश के साथ सेवा पखवाडा के तहत बुजुर्गो का सम्मान

सूरजपुर।   जिले में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है जहां प्रधानमंत्री के संदेश स्वच्छता सेवा और जन कल्याण को बढ़ावा देने व जन भागीदारी को बढ़ाने के प्रायोयन के साथ आज आडिटोरियम में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया,,इस दौरान जनसेवा की भावना से प्रेरित लघु फिल्म का प्रर्दशन किया गया,,इसको लेकर प्रबुद्ध वर्ग संवाद व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन कर जिले के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया,,इस दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने देश वासियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ सेवा भाव को सर्वोपरि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की,,,तों विधायक भुलन सिंह मरावी ने कहा कि देश के विकास को गति देने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है,,यदि हम इसमें सकारात्मक योगदान दे तो लक्ष्य की प्राप्ति जल्द की जा सकती है इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने का अनुरोध किया,,, इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा,,,जिसका मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता,जन कल्याण को व्यापक स्वरूप देना है,,इसको लेकर भाजपा के महामंत्री शशिकांत गर्ग ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की भावना रखने वाले प्रधानमंत्री है और उनके जन्मदिवस से सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई है जहां प्रधानमंत्री के संदेश को घर घर तक पहुंचाना है और स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना है,,वही शशिकांत गर्ग ने कहा कि देश में जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागडोर संभाली है देश नित नई तरक्की कि राह पर बढ़ रहा है,, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में प्रधानमंत्री ने दिन रात एक कर दिया है,,,इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर देश को तरक्की के राह पर लें चलें,,,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *