IMG-20250915-WA0022.jpg

वन विभाग ने हाथी मानव द्रीन्द पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजन

सूरजपुर/ प्रतापपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर में 15.9.2025 को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त माथेश्वरन के मार्गदर्शन तथा वन मंडलाअधिकारी सूरजपुर पंकज कमल के नेतृत्व में लुप्त हो रहे पक्षियों के संरक्षण एवं हाथी मानव द्रीन्द पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में वन्य प्राणी विशेषज्ञ
आर के पांडे द्वारा हाथियों के सामान्य व्यवहार,हाथियों से मुठभेड़ के दौरान किए जाने वाले बर्ताव, तथा जंगली हाथियों की पहचान करने , तथा मानव हाथी द्रीन्द प्रबंध करने एवं हाथियों से सुरक्षा के उपाय के बारे में विस्तार से छात्रों को  बताया और समझाया।

और उन्होंने स्कूली बच्चों को वनों के विनाश से होने वाले जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी दी तथा वनों में आग न लगाने समझाइस देते हुए आग लगने के दौरान उसे बुझाने समझाइश दी ।

वन परिक्षेत्रा अधिकारी प्रतापपुर ने अपने उद्बोधन में कहा।

हाथियों से मुठभेड़ के दौरान किए जाने वाले बर्ताव, तथा जंगली हाथियों की पहचान करने,मानव हाथी द्रीन्द प्रबंध करने एवं हाथियों से सुरक्षा के उपाय तथा अचानक गांव में हाथियों के घुसने पर सतर्कता बरते और छेड़खानी ना करें,जिससे हाथी उग्र हो और हमला करे,

वन्य प्राणी विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक डॉक्टर रवि टेमरे द्वारा हाथियों से सामना होने पर बचाव के विभिन्न तरीके से समझाने का प्रयास किये

कार्यक्रम में उपस्थित रहे स्थानीय जनप्रतिनिधि लाल संतोष सिंह ने कहा।

कहे हाथियों के साथ सहजीविता पर विशेष जोर देते हुए छात्रों एवं शिक्षकों से अपील किए कहा हाथियों को छेड़खानी ना करें और उनसे जितना हो सके दूरी बनाए रखें।

कार्यक्रम में प्रतीक जैसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर के प्राचार्य प्रेमसाय पैकरा तथा समस्त स्टॉप शिक्षक सहित वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के कर्मचारी और भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *