खबर छत्तीसगढ़ 29
प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस में ग्रामीणों का प्रर्दशन दूसरे दिन प्रस्ताव की कांपी देने के बाद समाप्त
दिनांक – 15/09/2025
सूरजपूर जिले के भैयाथान क्षेत्र स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर आसपास के ग्रामीणों द्वारा कल से किया जा रहा प्रर्दशन आखिरकार आज ग्रामसभा के प्रस्ताव की कांपी देने के बाद समाप्त हो गया है,,जहां कल से जारी प्रदर्शन आज सुबह से फिर चालू हो गया था और ग्रामीण लाठी डंडा से लैस होकर काफी संख्या में खदान के समीप जमा थे जो आज दोपहर बाद प्रशासन के हस्तक्षेप और ग्राम सभा के प्रस्ताव की कांपी देने के बाद समाप्त हो गया है,,,दरअसल प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के खदान संचालित कर कोल खनन का कार्य किया जा रहा है कोल खनन के लिए घनत्व से अधिक क्षमता का ब्लास्टिंग किया जा रहा है,,,जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उनकी घरों को नुकसान पहुंच रहा है,, इसको लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश बढ़ता गया और कल प्रर्दशन के रूप में सामने आया जहां खदान का घेराव कर कार्य प्रभावित कर दिया व ग्राम सभा के द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव की मांग की जाने लगी,,इसको लेकर काफी गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीण प्रस्ताव की कांपी की मांग पर अडे रहें,,, इसको लेकर आज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों को ग्रामसभा की प्रस्तावित कांपी सौंप दी गई है,,,इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा के प्रस्ताव की सत्यापित कांपी प्रशासन के द्वारा सौंपी गई है आगे इस मामले को लेकर न्यायालय का रुख किया जाएगा,,वही एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों के मांग अनुसार उन्हें ग्राम सभा के प्रस्ताव की कांपी सौंप दी गई है आगे जों भी फैसला या मामला आएगा उसपर संज्ञान लिया जाएगा,,, बहरहाल ग्रामीणों ने पूर्व से ही ग्रामसभा नहीं होने व फर्जी ग्राम सभा की बात कही है,, अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जों ग्राम सभा के प्रस्ताव की कांपी उन्हें सौंपी गई है वह सत्य है कि असत्य यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,चुकी ग्रामीण अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं तो आगे देखना होगा कि न्यायालय क्या फैसला करती है,,,,
बाइट – रक्षेन्द्र प्रताप सिंह,, ग्रामीण
बाइट – चांदनी कंवर,, एसडीएम भैयाथान



