खबर छत्तीसगढ़ 29
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों का सूरजपुर में किया गया भव्य स्वागत
सूरजपुर में साहू समाज के निर्विरोध छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू और अन्य पदाधिकारियों का साहू समाज के युवा मोर्चा के पदाधिकारी के द्वारा बाइक रैली निकालकर जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दें कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू एवं उनकी पूरी टीम का कोरिया जिले से आगमन पर भामाशाह चौक से युवाओं के द्वारा भव्य बाइक रैली निकालकर माता कर्मा चौक ले जाया गया जहां पर माता कर्मा का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल मंगल भवन में सर्वप्रथम माता कर्मा जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माता कर्मा जी का आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. साहू ने कहा कि साहू समाज का मूल मंत्र “सेवा व सद्भाव” है और समाज ने सदियों से इस भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन समाज के प्रति उनकी बड़ी जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस अवसर पर डॉ. साहू ने समाज के लोगों से संगठित होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयास से ही समाज प्रगति कर सकता है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी की भागीदारी से समाज को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।
इस स्वागत समारोह में सूरजपुर जिले के साहू समाज के हजारों गणमान्य लोग शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उल्लेख किया गया, जिन्हें साहू समाज से होना बताया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने एकजुटता और संगठन की ताकत का परिचय दिया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू के नेतृत्व में समाज नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। समाज के लोगों को उम्मीद है कि डॉ. साहू के नेतृत्व में समाज राजनीतिक क्षेत्र में और अधिक मजबूत होगा उन्होंने यह अभी कहां की आगे आने वाले चुनाव में चाहे कांग्रेस हो या भाजपा जो पार्टी हमारे समाज को ज्यादा प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा उसके साथ हम खड़े होकर राजनीतिक में काम करेंगे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। वही संगठन सचिव डॉक्टर सुनील साहू ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज को जो पार्टी ज्यादा प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा उसे पार्टी का हम आने वाले चुनाव में साथ देंगे। इस स्वागत समारोह ने समाज के एक नए युग की शुरुआत का संकेत दिया है।
