IMG-20250907-WA0046.jpg

भैयाथान।महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान मंडल के दौरे पर पहुंचकर अपनी सक्रिय कार्यशैली से एक बार फिर जनता का जीता दिल,,



सूरजपुर/भैयाथान।महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान मंडल के दौरे पर पहुंचकर अपनी सक्रिय कार्यशैली से एक बार फिर जनता का दिल जीत लिया। विभिन्न गांवों में शोकाकुल परिवारों से मिलकर उन्होंने न सिर्फ संवेदना जताई, बल्कि उन्हें हौसला दिया कि मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। एक मां की गोद सूनी हो गई तो मंत्री ने आंसू पोछे, किसी पति के साये से वंचित परिवार को देखा तो ढांढस बंधाया—यही है मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मानवीय संवेदना, जो उनकी राजनीति को जन-केंद्रित बनाती है।
बहरहाल मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने ग्राम जूर में बृजेश साहू के परिवार से मिलकर उनके दर्द को समझा, खडगँवा में रामेश्वर राजवाड़े के परिजनों को सांत्वना दी। बसकर में स्व. तुलेश्वर सिंह व गीता सिंह तथा स्व. आलम साय के परिवारों के साथ समय बिताया, जहां उन्होंने कहा, “ये दुख हमारा भी है, लेकिन हौसले से आगे बढ़ना होगा।” ग्राम केवरा में स्व. राम प्रसाद और स्व. कल्लु के परिवारों को देखकर भावुक हो गईं, तो दर्रीपारा में शिवनाथ चौबे की माता के निधन पर परिजनों के आंसू साझा किए। गोविंदगढ़ पहुंचकर स्व. सुखलाल सिंह के परिवार को भी इसी तरह दिलासा दिया। इन मुलाकातों से साफ झलका कि राजवाड़े सिर्फ विधायक नहीं, बल्कि एक संवेदनशील बहन व मां की भूमिका निभा रही हैं, जो ग्रामीणों की हर छोटी-बड़ी पीड़ा को अपनी जिम्मेदारी मानती हैं।
दौरे के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू के निवास पर पहुंचकर उन्होंने कुशल-क्षेम पूछा, जो उनकी सादगी और कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को दर्शाता है। लेकिन सबसे चर्चित रहा ग्राम पंचायत मसिरा का संवाद सत्र। यहां ग्रामीणों ने करीब 20 साल पुरानी त्रासदी बयां की—एनटीपीसी विद्युत परियोजना के नाम पर उनकी जमीन छीनी गई, लेकिन प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुआ। परिवार आज भी बेघर-सा महसूस करते हैं, खेती-बाड़ी का सहारा छूटा तो जीवन कठिन हो गया। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा, “हमारी जिंदगी रुक सी गई है, बस जमीन लौट आए तो फिर से सांस लें।” इस मांग पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने तुरंत आश्वासन दिया, “ये आपका हक है, मैं जल्द ही समस्या का समाधान कराऊंगी। सरकार गरीबों की सुनती है, और मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी फॉलो-अप करूंगी।” उनकी ये सक्रियता ग्रामीणों में उम्मीद जगाती है, जो बताती है कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सिर्फ वादे नहीं, काम करने वाली नेता हैं।।
इस कार्यक्रम में *जनपद* *उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह,* *मंडल अध्यक्ष सुनील साहू* , रामाशंकर यादव, रामू गोस्वामी, अमन प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अभय गुप्ता, सरपंच सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। लक्ष्मी राजवाड़े का ये दौरा न सिर्फ शोक संतप्त परिवारों के लिए सांत्वना बना, बल्कि ग्रामीण मुद्दों के समाधान की नई शुरुआत भी—यही है उनकी कार्यशैली, जो जनसेवा को प्राथमिकता देती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *