खबर छत्तीसगढ़ 29
गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारी तेज – सूरजपुर में नोडल अधिकारियों की अहम बैठक सम्पन्न
गौ संरक्षण की अलख जगाने सूरजपुर में नोडल अधिकारियों की उत्साही बैठक,,
गौ माता के प्रति जागरूकता अभियान,गौ विज्ञान परीक्षा के लिए सूरजपुर में रणनीति तैयार,
सूरजपुर,गौ माता के संरक्षण, संवर्धन और उनके प्रति समाज में सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारियाँ अब पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में सूरजपुर जिले में नोडल अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के विभाग संयोजक रेवा यादव तथा जिला संयोजक राजेश साहू ने परीक्षा को अनुशासन, पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल परीक्षा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज में गौ माता के प्रति श्रद्धा, सेवा भावना और जागरूकता को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी अंकित कुमार कोसरिया और श्रीकांत पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष से गौ विज्ञान परीक्षा को तीन श्रेणियों में आयोजित किया जा रहा है पहले समूह में कक्षा 6 वीं से 8 वीं, दूसरे समूह में कक्षा 9 वीं से 12 वीं एवं तीसरे समूह में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं। प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा 04 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। बैठक का समापन सभी अधिकारियों द्वारा एकजुट होकर यह संकल्प दोहराते हुए हुआ कि गौ विज्ञान परीक्षा न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी, बल्कि समाज में गौ सेवा की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। इस बैठक में जिला नोडल अधिकारियों में अंकित कुमार कोसरिया सहायक शिक्षक, श्रीकांत पाण्डेय शिक्षक, विकासखण्ड सूरजपुर नोडल अधिकारी गौतम कुमार शर्मा प्रधान पाठक, सहायक नोडल अधिकारी राधेश्याम साहू शिक्षक, विकासखण्ड रामानुजनगर नोडल अधिकारी योगेश कुमार साहू शिक्षक, सहायक नोडल अधिकारी अम्बिका प्रसाद साहू, विकासखण्ड प्रेमनगर नोडल अधिकारी श्रवण कुमार साहू सहायक शिक्षक, सहायक नोडल अधिकारी मुकेश चंद्र भारद्वाज प्रधान पाठक, विकासखण्ड भैयाथान नोडल अधिकारी संतोष कुमार यादव सहायक शिक्षक, सहायक नोडल अधिकारी कैलाश पैकरा शिक्षक, विकासखण्ड ओड़गी नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह सहायक शिक्षक, सहायक नोडल अधिकारी कैचंद्रिका सिंह प्रधान पाठक , विकासखण्ड प्रतापपुर नोडल अधिकारी लक्ष्मी निषाद व्याख्याता, सहायक नोडल अधिकारी हेमंत सिंह व्याख्याता उपस्थित रहे।

