IMG-20250907-WA0000.jpg

गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एक दुखद हादसा शोभायात्रा में डीजे पर नांच रहे 16 वर्षीय किशोर की अचानक गिरकर हुई मौत,


  राजपुर थाना, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़।।*
बलरामपुर/राजपुर(ब्रेकिंग)। राजपुर थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया है। जुलूस में डीजे पर नृत्य कर रहे 16 वर्षीय किशोर प्रवीण गुप्ता की अचानक गिरकर मौत हो गई। घटना से आहत एक महिला बेहोश हो गई, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक प्रवीण, महुआपारा, राजपुर निवासी विकास गुप्ता उर्फ विक्की का बेटा था।जानकारी के मुताबिक, प्रवीण जुलूस में डीजे की धुन पर नाच रहा था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।।
चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, हंगामा परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति, बदतमीजी और देरी का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रधान और थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।। नगर में शोक की लहर
हादसे के बाद राजपुर में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


नोट -समाचार शुरूआती तौर पर सामने आई अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *