खबर छत्तीसगढ़ 29
सूरजपुर में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ किया गया गणेश जी का विसर्जन,,
सूरजपुर के छट घाट में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए थे।। देर शाम सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ,सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो भी छठ घाट पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया वहीं गणेश विसर्जन को लेकर सूरजपुर के सिद्धिविनायक गणेश पूजा समिति, सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, भैयाथान,रोड, नवयुवक बाल गणेश पूजा समिति मंदिरपारा, विघ्नहर्ता गणेश पूजा समिति, वार्ड क्रमांक 05 साहू गली, समेत, विभिन्न पंडालों से भगवान गणेश की प्रतिमाओं के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो पंडाल से सीधा छठ घाट तक भारी संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते रहे,,।। इस दौरान पूरा जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में भक्ति में माहौल निर्मित रहा, वही मीडिया से चर्चा करते हुए पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए 150 जवानों की तैनाती की गई है साथ ही साथ ही एसडीआरएफ और आर की टीमों को भी घाटों के पर तैनात किया गया है। छठ घाट में,काफी व्यापक रूप से पुलिस, प्रशासन नगरपालिका परिषद सूरजपुर के सभी स्टाफ कि मौजूदगी में गणेश जी कि प्रतिमा को बच्चों , युवाओं, महिलाओं के द्वारा नम आंखों से विसर्जन किया गया।।



