IMG-20250902-WA0019.jpg

ट्रक मालिक ने की आत्महत्या,
पत्नी के तनाव का कारण किया आत्महत्या,पुलिस मामले कि गंभीरता से कर रही जांच,,



सूरजपुर,जि़ले के विश्रामपुर क्षेत्र स्थित आमगांव कोयला खदान में रविवार को एक ट्रक चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज जाट के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर खुद का ट्रक चला रहा था। मनोज ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था,जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
बता दें कि मनोज ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था,जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में मनोज बेहद दुखी नज़र आ रहा है और कह रहा है कि वह अपनी जान देने जा रहा है। वीडियो की बातों से साफ झलकता है कि वह वैवाहिक जीवन में तनाव और पत्नी से जुड़े विवाद के कारण परेशान था।
*एएसपी ने की वायरल वीडियो की पुष्टि*

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी सूरजपुर संतोष महतो ने बताया कि यह थाना रामानुजनगर क्षेत्र की घटना है। मृतक मनोज जाट आगरा का रहने वाला था और वर्तमान में जांजगीर-चांपा में रह रहा था। उसने अपने ही ट्रक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मर्ग कायम किया गया है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक का वीडियो भी पुलिस को मिला है,जिसे भी जांच में शामिल किया गया है और वास्तविक स्थिति सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मनोज की आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *