खबर छत्तीसगढ़ 29

0

बरबसपुर महानदी से रेत की अवैध तस्करी प्रशासन की चुप्पी लोगों में आक्रोश।

स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से ट्रैक्टरों को जप्त कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


सूरजपुर/प्रतापपुर: जिले केविकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर महानदी से रेत की अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा लगातार ट्रैक्टर के चलने से सड़क हो रहा बदहाल स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी। ज्ञात कि मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार लंबे समय से बालू तस्कर बरबसपुर में सक्रिय लेकिन शासन प्रशासन की चुप्पी से, माफियाओं के हौसले बुलंद दिनदहाड़े बेखौफ लगभग 12 से 13 ट्रैक्टर दिनभर धड़ल्ले से बालू लोड करके स्पीड में गांव के सड़कों में दौड़ रहे जिससे स्थानीय लोगों में काफी खतरा और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा सड़क की स्थिति ऐसी हो गई की मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया बच्चों पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा क्योंकि बालू लोड ट्रैक्टर इतनी स्पीड गति बहुत तेज रहती कभी भी बच्चों के ऊपर चढ़ सकती है जिससे बराबर खतरा बना हुआ है ।

स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से किए मांग ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बालू लोड ट्रैक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया जो तेजी से अब व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा।

मांग कर रहे कि शासन प्रशासन, तत्काल संज्ञान में लेकर मौके से ट्रैक्टर को जप्त कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि रेत की अवैध परिवहन तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके क्योंकि इस तरह से अगर रेत की परिवहन होती रही तो निश्चित हमारा गांव की सड़क चलने लायक भी नहीं बचेगा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा  इन ट्रैक्टरों के चलने से सड़कों का हाल ऐसा कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके है और गड्ढे अब तालाबों में तब्दील हो रहे अगर रोक नहीं लगाई गई तो हम गांव वालों को घर बनाने के लिए रेत कहां से लाएंगे  क्योंकि अच्छी क्वालिटी की रेत को तस्कर ले जा रहे हमे आने वाले भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा बालू तस्करी को नहीं रोका गया तो बाध्य होकर हम गांव वाले उग्र आंदोलन  चक्का जाम करेंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होंगे

इस विषय में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि मामले में छापामार कार्रवाई की जाएगी। और संलिप्त वाहनो को जप्त सहित बालू तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *