IMG-20250902-WA0020.jpg



हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन का पंद्रह सौ वर्ष पूर्ण होने एवं ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर गौसिया अंजुमन कमेटी जयनगर के द्वारा जरूरतमंदो के लिए 4 सितम्बर को करेगा ब्लड डोनेट कार्यक्रम।
——————————————————
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाईस के पंद्रह सौ वर्ष पुर्ण होने पर बारह रबीउल औवल ईदमिलादुन्नबी नबी के अवसर पर 4 सितम्बर गुरुवार को मुस्लिम गौसिया अंजुमन कमेटी जयनगर के तत्वावधान में जरुरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने का निर्णय लेते हुए जिला चिकित्सालय सूरजपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक लिखित पत्र प्रेषित कर ब्लड लेने हेतु सहयोग देने की अपील की है। गौसिया अंजुमन कमेटी के नौशाद आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बारह रबीउलऔवल ईद मिलादुन्नबी के पंद्रह सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जरूरतमंदों के लिए  ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम गौसिया अंजुमन कमेटी जयनगर के द्वारा किया गया है। ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम मोहल्ला मदीना मस्जिद में रखा गया है, गौसिया अंजुमन कमेटी के नौशाद आलम ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 40 से 50 यूनिट ब्लड जयनगर के मुस्लिम समुदायों के द्वारा किये जाने का लक्ष्य है। ब्लड डोनेट कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद 5 सितम्बर को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी की त्योहार भी उल्लासपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया है। हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाईस (जन्मदिन) के पंद्रह सौ वर्ष पूर्ण होने के इस मोक़द्दस मौके पर जयनगर के मुस्लिम समुदायों द्वारा जरूरतमंदो का ख्याल रखते हुए ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन निसहाय मरीजों के लिए एक जीवन दान साबित होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *