खबर छत्तीसगढ़ 29
सूरजपूर – मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डुबने से मौत,,
मिली जानकारी अनुसार बागों डेम के डुबान क्षेत्र में 50 वर्षिय नैन सिंह बिंझिया मछली पकड़ने गया था इस दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई,,
डीडीआर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला,,
मृतक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बलदेवनगर का रहने वाला,,
गौरतलब है कि दुसरे की जान बचाने अपनी जान जोखिम में डालने वाले डीडीआर एफ की टीम को जोखिम भत्ता नहीं दिया जाता,,
