खबर छत्तीसगढ़ 29
हाइड्रो पावर प्लांट द्वारा बनाई गई बांध कृषकों और आमजन के लिए के लिए बनी परेशानी बांध के द्वारा पानी रोकने से लोगों के खेतों में भरा पानी रास्ता भी हुआ बाधित
सूरजपुर– सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पासल गांव समेत कई गांव के सैकड़ो किसानो के कृषि भूमि में जल भराव के हालात बने हुए हैं,,जहां किसानों का आरोप है कि रिंहद नदी के किनारे हाइड्रो पावर प्लांट कंपनी के द्वारा डेम का निर्माण किया गया है,, जिसके द्वारा नदी का पानी रोकने के कारण डेम का पानी सैकड़ो किसानों के खेत में पहुंच गया और जल भराव के हालात से किसानों के फसलों को नुकसान हो रहा है,,वही पाण्डोपारा मार्ग में भी जलभराव के हालात है,,ऐसे में कंपनी के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा,,जहां किसानों के द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई है,,ऐसे में एसडीएम भैयाथान ने पावर प्लांट कंपनी से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने की बात किया गया।।
