IMG-20250726-WA0005.jpg

सूरजपुर के वार्ड 10 में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर विरोध शुरू,कलेक्टरेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और शराब दुकान हटाने की मांग उग्र आंदोलन कि चेतावनी



सूरजपुर, नगरपालिका परिषद  सूरजपुर के वार्ड नंबर 10 में प्रस्तावित प्रीमियम शराब दुकान को लेकर विरोध तेज़ हो गया है,,हाईटेक बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगह पर शराब दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी किया,,महिलाओं ने कलेक्टरेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और शराब दुकान हटाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगह और बस्ती के बीच शराब दुकान खुलने से सामाजिक माहौल बिगड़ेगा, बच्चों, युवाओं और आम परिवारों पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा,,प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री और सूरजपुर नगरपालिका अध्यक्ष भी शामिल हुईं,,उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब दुकान नहीं खोली जानी चाहिए, क्योंकि इससे महिलाओं और यात्रियों को असुविधा होती है।

बैठक में हुआ था विरोध, फिर भी प्रस्ताव पारित
नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई थी,,कांग्रेस पार्षदों ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया था, लेकिन भाजपा पार्षदों ने बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित करवा लिया,,
प्रशासन पर आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन सौंपने कर नारबाजी कर रहीं महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जनता की मांगों को नजरअंदाज किया और शराब दुकान खुली,तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, फिलहाल सूरजपुर में यह मुद्दा तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है,,अब सबकी नजर प्रशासन पर है कि वह जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्या निर्णय लेता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *