IMG-20250722-WA0017.jpg

लोकेशन – सूरजपुर छत्तीसगढ़



सूरजपुर ब्रेकिंग रेंड नदी में सलका डेडरी के पास एक लड़की के बीच नदी में झाड़ियों के बीच फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही नगर सेना की DDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया जहां टीम द्वारा प्रयास कर बीच नदी से लड़की को जीवित सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया लड़की  नदी में कही और से बहते हुए आकर झाड़ियों में फंस गई थी  । जहां नदी में बहाव होने से महिला के बहने का खतरा बना हुआ था विगत माह में भी जिला सूरजपुर में दो लोगों के बहने से मृत्य हो चुकी थी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *