IMG-20250722-WA0016.jpg

25 जुलाई को अपोलो हॉस्पिटल के किडनी व  कैंसर रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल सूरजपुर में करेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जिला चिकित्सालय सूरजपुर में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

सूरजपुर/22 जुलाई 2025/*   कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार और सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा व सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम के मार्गदर्शन में 25 जुलाई  शुक्रवार को अपोलो अस्पताल बिलासपुर के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमोल पडेगावकर के द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श जिला चिकित्सालय सूरजपुर में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक किया जायेगा। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। इस शिविर में किडनी रोग से संबंधित सभी बीमारियों जैसे- पथरी, किडनी फेल, डायलिसिस में रह रहे मरीज, सभी प्रकार के कैंसर जैसे मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, प्रोस्टेट ग्रंथि कैंसर, बड़ी आंत का कैंसर, पेट का कैंसर इत्यादि के सम्बंध में परामर्श प्रदान किया जायेगा। इस हेतु पंजीयन तय तिथि में ही जिला अस्पताल में सुनिश्चित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9752542415, 7000676171 पर संपर्क कर सकतें है।
            जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि परिक्षण या स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठायें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *