IMG-20250626-WA0007.jpg

धरती आबा जनभागीदारी अभियान से आदिवासी अंचलों में बदलाव की लहर
कोरिया जिले की ज़मीनी कहानियाँ बनीं प्रेरणा स्रोत,,


कोरिया जिले में भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ कोरिया जिले में जनसहभागिता और अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। 15 जून से 15 जुलाई तक चल रहे इस अभियान के माध्यम से जिले के आदिवासी बहुल और दूरस्थ गांवों में सरकारी योजनाओं का अभिसरण न केवल सुनिश्चित हुआ है, बल्कि लाभार्थियों के जीवन में ठोस परिवर्तन भी दर्ज किए गए हैं।
जिले के आदिवासी समुदायों, सीमावर्ती गांवों और वनांचल क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों, प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व के सहयोग से यह अभियान एक जन आंदोलन के रूप में सक्रिय है।
अभियान से जुड़ी प्रेरणादायक ज़मीनी कहानियाँ
इन आदिवासी ग्रामीण महिलाएं बता रही हैं अभियान के दौरान न केवल राशन कार्ड और मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिल रही है बल्कि उन्होंने कहा श्अब सरकार हमारे गाँव-घर तक आई है, हमें भरोसा है कि गांवों में हमें अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेगी।
जन सहयोग से वंचित गाँवों में पहुँची योजनाएँ
अमरपुर निवासी सुरेश कुमार अपने पुत्र अंश सिंह आयाम का जाति प्रमाण पत्र बनने पर खुशी जाहिर किया इसी तरह सूरज पठारी, प्रियल सिंह का जाति प्रमाण पत्र बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इन शिविर गाँवों में अभियान के माध्यम से टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य सहायता, जनधन खाते, आयुष्मान कार्ड और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगा।

यह सिर्फ सेवा वितरण नहीं, बल्कि जन जागरण है
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि, श्धरती आबाश् अभियान ने शासन और जनता के बीच भरोसे की नई कड़ी बनाई है। यह केवल योजनाओं का वितरण नहीं, बल्कि सम्मान और भागीदारी का अभियान है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *