IMG_20250626_08330559.jpeg

आपातकाल का काला अध्याय 50 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा का सेमिनार आयोजित कर जिला स्तर पर वृहद कार्यक्रम,, विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कहा कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती है जबकि सत्ता में रहते हुए हारे हुए चुनाव को जबरन जीत में बदला गया था स्कूलों में आपातकाल की जानकारी बच्चों को दी जानी चाहिए

सूरजपुर प्रतापपुर
आपातकाल काल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आज भाजपा के द्वारा प्रतापपुर में वृहद रूप से जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित कर इस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया गया,,जहां प्रतापपुर की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते 25 जुन सन 1975 का वो काला दिन जिस दिन लोगों ने आजाद देश में आम जनता को बंदी बना देखा जहां निर्दोष लोगों को जेलों में डाला गया, इंदिरा गांधी ने हार के डर से आपातकाल लगाया जों कांग्रेस सत्ता में रहते हुए चुनाव हार गई थी उसने सत्ता का दुरूपयोग कर हारे चुनाव को जीत में बदला था, कांग्रेस संविधान बचाने की बात कहती हैं ईवीएम हेक करने की बात कहती हैं जबकि संविधान की सबसे बड़ी हत्यारा कांग्रेस है,, आज स्कुलों में बच्चों को आपातकाल की सही जानकारी देनी चाहिए,,,


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *