IMG-20250129-WA0013.jpg

कांग्रेस ने किया अखिलेश का नाम तय, भाजपा तेरे मेरे के चक्कर में।

सुरजपुर भैयाथान। आदर्श आचार संहिता लगते ही एकाएक चुनावी पारा चढ़ गया है और पार्टियों में बैठक का दौर प्रारंभ हो गया है इसी तारतम्य मे मंगलवार को कांग्रेस कि चुनावी समन्वय बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के निवास पे किया गया जहां तमाम मंथन के बाद अखिलेश प्रताप सिंह का नाम जिला पंचायत सदस्य के लिए सर्व सहमती से घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा अभी भी तेरे मेरे के चक्कर में फंसा हुआ है।
भाजपा से जुड़े सूत्र माने तो भाजपा के एक बड़े नेता अपने मनचाहे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने के फिराक में हैं यही कारण है कि अभी तक भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। क्षेत्र क्रमांक 07 सामान्य सीट से कांग्रेस ने सामान्य वर्ग से प्रत्याशी घोषित कर भाजपा के लिए मुश्किल बढ़ा दी है अगर भाजपा सामान्य वर्ग से प्रत्याशी घोषित नहीं करती है तो कहीं न कहीं इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *