IMG_20250129_11555418.jpeg

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जरही नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम राजवाड़े ने आज भव्य शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

नामांकन रैली में पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमार सिंहदेव, नगर पंचायत प्रभारी प्रदीप राजवाड़े, विद्यासागर सिंह और रविंद्र सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। रैली में महिलाओं और युवाओं की भी भारी भागीदारी देखने को मिली।
नामांकन के बाद प्रेम राजवाड़े ने कहा कि उनका मुख्य चुनावी मुद्दा विकास रहेगा। उन्होंने जरही को उप-तहसील से तहसील बनाने और क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थापित करने का वादा किया, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

इस शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने चुनावी मुकाबले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अब देखना होगा कि जनता का मूड किस ओर जाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *