IMG-20250129-WA0012.jpg

भाजपा नेत्री श्रीमती शांति सिंह ने जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06,ओढ़गी द्वितीय से डीडीसी पद हेतु खरीदी नामांकन फार्म .

सूरजपुर 29 जनवरी 2025 । जिले में इन दिनों नगर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 06 ओड़गी द्वितीय क्षेत्र से डीडीसी पद के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला प्रभारी महिला मोर्चा श्रीमती शांति सिंह के द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष डीडीसी पद हेतु दावेदारी प्रस्तुत करने के साथ ही क्षेत्र भ्रमण में डटी हुई है,
उन्होंने जिला पंचायत सदस्य क्रमांक – 06 हेतु अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म खरीदी किया है। आपकों बताते चलें कि लंबे अरसे से श्रीमती शांति सिंह भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही है तथा परिवारजन आरएसएस एवं भाजपा से लगभग 50 वर्षों से सक्रिय संबंध रखते हैं । इसके अलावा संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और सेवाभाव के लिए जानी जाती हैं। इनके द्वारा अपने क्षेत्र के समस्याओं के संबंध में समय समय शासन-प्रशासन के समक्ष मांग रखा गया है। इनके द्वारा दिये गये मांग पत्र को शासन प्रशासन के द्वारा भी पुरा किया गया है जैसे- रोड, बिजली, पानी, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल व अन्य कार्य भी हुआ है। ग्राम के लोगों के समस्या के समाधान में अग्रिण भूमिका भी निभाई है इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ी-लिखी महिला योग्य युवा उम्मीदवार बतौर समर्थको व ग्रामीणों द्वारा समर्थन देने से चुनावी मैदान में उतरी है।क्षेत्र के लिए दुरदृष्टी व विजन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के हर वर्ग युवाओं, महिलाओं और किसानों के सपने को साकार करने के साथ ही विकास व समृद्धि के विजन के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं। इनका मानना है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी अपने अधिकारों व सपनों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। पार्टी के प्रतिनिष्ठा, जनता के लिए सेवाभाव, समस्याओं के समाधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें डीडीसी पद का प्रबल दावेदार मानती है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर डीडीसी चुनी जाती हैं तो क्षेत्र में नई योजनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रीमती शांति सिंह को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 06 से उम्मीदवार बनाती है या नहीं। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 06 ओढ़गी द्वितीय में माना जाए तो आदिवासी समाज का बहुमत ज्यादा है चूंकि शांति सिंह आदिवासी समाज से जाने जाते हैं चुनाव हेतु कई उम्मीदवारों ने दावेदारी प्रस्तुत की है बहरहाल आगे देखना है कि भाजपा पार्टी इस क्षेत्र से किसे भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनाती है। बहरहाल श्रीमती शांति सिंह द्वारा अपने क्षेत्र मे निरंतर जन सम्पर्क कर रही है काफी संख्या में लोगों द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने हेतु समर्थन दे रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *