IMG_20241227_22113805.jpeg

गंदा पानी

लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 27/12/2024

सूरजपुर एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कालोनी में रहने वाले कर्मचारियों को गंदा पानी का सप्लाई किया जा रहा है जिससे गंदा पानी को पीने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है जानकारी होने के बाद भी इसी पानी को पीने को मजूबर है कालोनी वाले दरअसल एसईसीएल की बिश्रामपुर स्थित श्रमिक कालोनियों में 2256 आवास निर्मित है। इन कालोनियों समेत गेस्ट हाउस, ट्रांजिट कैंप, रेस्क्यू कार्यालय, वीटीसी के अलावा अन्य संस्थानों में शुद्ध जलापूर्ति के उद्देश्य से एसईसीएल प्रबंधन द्वारा साल 1966 में फिल्टर प्लांट की स्थापना की गई थी, ताकि श्रमिक परिवारों को शुद्ध जल की आपूर्ति की जा सके जिसके लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किये जाते है उसके बावजूद मरम्मत व साफ सफाई नही होने के कारण फिल्टर प्लांट की स्थिति बद से बदतर हाल में है। वाल्व खराब होने से पानी के ऊपर जमी गंदगी
रेणुका नदी से पानी प्लांट में पानी जाता है उसके बाद वहां रिफाइन करने के बाद पानी की सप्लाई की जाती है पर
पिछले दो माह से नदी के पानी को शुद्ध करने फिल्टर प्लांट में क्लोरीन और चूना नही के बारबार के साथ फिल्टर प्लांट में पानी को शुद्ध करने का सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त है। इस लिए जो नदी से पानी आ रहा है उसे ही सप्लाई किया जा रहा यहां के मुख्य वाशिंग वाल्व पखवाड़े भर से खराब पड़ा है फिल्टर प्लांट का संचालन जुगाड़ के भरोसे किया जा रहा है। कहने को तो फिल्टर प्लांट में चार मोटर संचालित है। लेकिन चार नंबर पंप कई सालों से खराब पड़ा है। उपकरणों की कमी के कारण बैड वाश नहीं होने की वजह से श्रमिक कालोनियों में जलापूर्ति बाधित हो रही है। प्रबंधन द्वारा स्पेडल समेत चेक नट, वाल्व आदि उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से फिल्टर प्लांट की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं लोगों का कहना है कि जिस तरह से प्लांट में गंदगी फैली हुई और गंदा पानी का सप्लाई किया जा रहा है जिससे कॉलोनी में रह रहे हैं कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के सेहत पर असर पड़ रहा है प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह सब हो रहा है।जिसमे सुधार करने की बहुत जरूरत है जिससे कॉलोनी में रह रहे लोगों को सुध पानी मिल सके।

बाईट अजय विश्वकर्मा श्रमिक नेता विश्रामपुर

बाईट विकास सिंह स्थानीय निवासी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *