IMG_20241227_21531687.jpeg

खाना नहीं बनाया तो हत्या कर दी

लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 27/12/2024
पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने नाराज होकर राड से वारकर घायल कर दिया और इलाज कराने नहीं ले गया व परिजन जब आयें तो उन्हें भी डरा धमका कर भगा दिया अन्ततः घायल महिला की मौत हो गई,,दरअसल सूरजपुर जिले के ग्राम पिऊरी निवासी रमेश सिंह ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराया की आरोपि उदयराज ने अपनी पत्नी को खाना नहीं बनाने की बात को लेकर लोहे के राड से मारपीट किया,,वही जब उसका लडका व भतीजा के द्वारा मृतिका लीलावती को हास्पिटल ले जाने को बोले तो उन्हें आरोपि ने डरा धमकाकर हास्पिटल ले जाने से मना कर दिया,,जिससे घायल महिला की सुबह मौत हो गई,,जहां पुलिस ने बताया कि आरोपी को धारा 103(1) बीएन एस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया हैं,,

बाइट- संतोष महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *