खबर छत्तीसगढ़ 29
सहायता समूह के महिलाओं ने अवैध उगाही का लगाया आरोप
लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 24/12/2024
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अवैध उगाही का आरोप लगाया है,,दरअसल रामानुजनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा पैसा आहरण के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है,,जिसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया है,,शिकायत पत्र में कहा गया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बैंक में लिखित में दिया गया है कि उनके हस्ताक्षर के बगैर समूह को पैसा आहरण न करने दिया जाए और हस्ताक्षर करने के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिश्वत लिया जाता है जिससे परेशान होकर स्वयं सहायता समूह के द्वारा शिकायत पत्र सौपा गया है जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर साला जतन योजना एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं से रिश्वत लेने से संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर करवाई करने की बात कही है,,बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की कब तक जांच होगी और कब तक कार्यवाहीं की जाएगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा,,
बाइट – राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर
बाइट – स्वयं सहायता समूह की महिला


