IMG_20241223_18531904.jpeg

गरीबो के राशन पर डाका

लोकेसन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 23/12/2024

चावल वाले बाबा के राज में गरीबो को नही मिल रहा चावल,,संचालको की मनमानी से गरीबो के राशन पर डाका डाला जा रहा है,,दरअसल सूरजपुर जिले के भैय्याथान ब्लाक के अन्तर्गत सुन्दरपुर गांव के ग्रामीण राशन न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे,,जहां ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण की जिम्मेदारी पराग महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है,,वही दिसम्बर माह का राशन ग्रामीणों को नही मिल पाया है,,ग्रामीण बताते है कि राशन न मिलने से स्थिति यह हो गई हैं कि भुखो मरने की नौबत आ गई हैं,,जहां ग्रामीण बताते है कि हमने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया जहा एक क्विंटल राशन भी उपलब्ध नहीं है,,अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जो ग्रामीण मिलने वाले राशन पर जिंदा है वो कैसे करेंगे,,वही जब खाद्य अधिकारी से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है जांच के बाद कार्यवाही कि जाएगी,,सवाल तो यह भी हैं कि अधिकारियों को जब हम बताएंगे तब उनको जानकारी होगी क्या उनकी जवाबदारी नही है कि गरीबो को मिलने वाले राशन योजनाओं की सतत मानिटरिंग की जाए जिससे ग्रामीणों को ऐसी परेशानीयों का सामना न करना पड़े,,बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान कब होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा,,

बाइट- ग्रामीण
बाइट- ग्रामीण
बाइट- संदीप भगत,,सहायक खाद्य अधिकारी ,,सूरजपुर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *