खबर छत्तीसगढ़ 29
स्कुल बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे ग्रामीण
लोकेशन – सूरजपुर
दिनांक – 19/12/2024
जमदेई शासकीय हाई स्कूल माझांपारा के ग्राउंड में चल रहे बाउंड्रीवाल कार्य का ग्रामीण विरोध करते नजर आ रहे हैं,,जहां ग्रामीणों ने स्थानिय जनप्रतिनिधि के मनमर्जी से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कलेक्टर से कि है,,दरअसल जमदेई हाईस्कूल मांझापारा के मैदान में बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य कराया जा रहा हैं,,जहां जो नाप राजस्व विभाग के द्वारा कराया गया था,,उसपर निर्माण न कराकर बहुत से एरिया को कब्जा करने कि नियत से खाली छोड दिया गया है,,जहा ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं और नाप कि गई भुमि पर ही निर्माण कराने कि मांग कर रहे हैं,, इसी मांग को लेकर आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यलय पहुंचे थे,,वही नायब तहसीलदार ने कहा कि मामले का निपटारा किया जा चुका है लोगों में सहमति बन चुकी है,,ऐसे में सवाल उठता है कि जब मामले का निराकरण किया गया है तो ग्रामीण क्यों कलेक्टर से शिकायत कर रहे हैं,, बहरहाल देखने वाली बात होगी कि मामले का निराकरण कब तक पुरी तरह से होता है और ग्रामीणों को कब संतुष्टि मिलती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,
बाइट- प्रियंका रवी,,नायब तहसीलदार सूरजपुर
